देवरिया: जिले के सदर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने तीन वाहन चोरों को चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की आठ और मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. एएसपी शिष्यपाल सिंह ने चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है.
क्या है पूरा मामला
- सदर कोतवाली के एसआई योगेंद्र यादव और स्वॉट टीम प्रभारी अनिल सिंह अपनी टीम के साथ जेल रोड पर मौजूद थे.
- उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोनुघाट की तरफ से तीन चोर, चोरी की तीन बाइक पर आ रहे हैं.
- इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा.
- पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विनोद, विकास और नौशाद बताया, तीनों यूपी और बिहार के निवासी है.
- नौशाद की निशानदेही पर उसके घर से आठ और बाइक बरामद हुईं, इसमें एक स्कूटी भी शामिल है.
- नौशाद ने बताया कि चार महीने पहले उसने बाइक चोरी करना सीखा था, लेकिन पिछले कुछ समय से यह काम छोड़कर पुरवा चौराहा पर स्थित एक होटल की गाड़ी चलाने लगा था.