देवारिया : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. वहीं, आज श्रीनगर में सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. यह सूचना पाकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान विजय कुमार मौर्य के परिजनों काफी खुश हुए, जिसके बाद उन्होंने सेना के जवानों को धन्यवाद बोला.
बता दें कि 14 फरवरी (गुरुवार) को हुए आतंकी हमले में भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य शहीद हुए जवानों में शामिल हैं. शहीद होने की खबर पाकर उनके परिजन टूट गए. मगर इस बीच दो आतंकियों को मार गिराने की सूचना मिलते ही शहीद विजय कुमार मौर्य के पिता, भाई और बड़ी बहन ने कहा कि वो सेना को धन्यवाद बोलना चाहते हैं क्योंकि वो यह सुनकर खुश हुए.
पुलवामा आतंकी हमले से पूरे देश की जनता काफी नाराज है और मोदी सरकार से इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. देश भर में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. यही नहीं, पूरे देश की जनता शहीद हुए जवानों को इंसाफ दिलाने के लिए जुलूस भी निकाल रही है.
इस मामले को लेकर जनता का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस घटना के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाना होगा. इसके अलावा यूपी के मुज़फ्फरनगर में जवानों की शहादत के बाद भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के बैनर नगर के प्रमुख चौराहों पर लगाए हैं.
अग्रवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के बैनर में लिखवाया कि, "करोड़ो सर झुक जाएंगे मोदी तेरे सम्मान में बस एक बार सर्जिकल दोहरा दो पूरे पाकिस्तान में." इस बैनर के जरिए भाजपा विधायक ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.