देवरिया : जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में हिरण के बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. ऐसा माना जा रहा है कि इस हिरण के बच्चे की मौत किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई है. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग के अधीकरियों ने हिरन के बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और जांच में जुट गए हैं.
दरअसल सलेमपुर-मुसाइला मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे लोगों ने एक मृत हिरण के बच्चे को देखा. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना बन विभाग के अफसरों को दी. आनन-फानन में वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंच कर हिरण के बच्चे का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. विभाग हिरण की मौत का कारण पता लगाने में जुट गया है.
इस मामले पर सलेमपुर वन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हिरण के बच्चे की उम्र लगभग डेढ़ साल है.इसका शव सड़क के किनारे मिला है. प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी वाहन ने इसे टक्कर मारा है.