ETV Bharat / state

चित्रकूट: उफनाती नदी पार करते समय बहा युवक, तलाश जारी - chitrakoot police

चित्रकूट जिले के रगौली गांव में बाइक सवार एक युवक पिपरावल नदी में तेज बहाव में बह गया. नदी पर बने चेकडैम को पार करते समय युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से बाइक पर पीछे बैठी महिला नदी में गिर गई. महिला को बचाने के लिए युवक ने भी नदी में छलांग लगाई, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह युवक बह गया जबकि महिला सकुशल बच गई.

नदी में बहा युवक
नदी में बहा युवक
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:01 PM IST

चित्रकूट: जिले के रगौली गांव के पिपरावल नदी में चेकडैम पार करते समय नदी के तेज बहाव होने से बाइक सवार एक महिला व युवक नदी में गिर गए. युवक ने महिला को तो बचा लिया लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बह गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं अभी भी गोताखोर युवक की खोज में लगे हुए हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है.

जानकारी देते मृतक युवक के पिता और सदर एसडीएम.

युवक के पिता चुनकावन से मिली जानकारी के मुताबिक उसका बेटा चुन्नू बाइक से रगौली गांव जा रहा था. उसके साथ गांव की ही एक महिला भी थी. तभी नदी के रपटे को पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिससे साथ बैठी महिला भी नदी में गिर गई. महिला को बचाने के लिए युवक नदी में कूद गया और महिला को बाहर निकालते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया.

घटना की सूचना महिला ने परिजनों और गांव वालों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. मौके पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश और तहसीलदार दिलीप कुमार भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया. युवक की खोज में गोताखोर लगा दिये गए हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं ग्राम प्रधान चंचल चित्त पटेल ने बताया कि घटना के बाद जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया था, लेकिन कोई व्यवस्था न हो पाने की वजह से युवक की खोज नहीं की जा सकी. जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा भी है.

चित्रकूट: जिले के रगौली गांव के पिपरावल नदी में चेकडैम पार करते समय नदी के तेज बहाव होने से बाइक सवार एक महिला व युवक नदी में गिर गए. युवक ने महिला को तो बचा लिया लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बह गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं अभी भी गोताखोर युवक की खोज में लगे हुए हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है.

जानकारी देते मृतक युवक के पिता और सदर एसडीएम.

युवक के पिता चुनकावन से मिली जानकारी के मुताबिक उसका बेटा चुन्नू बाइक से रगौली गांव जा रहा था. उसके साथ गांव की ही एक महिला भी थी. तभी नदी के रपटे को पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिससे साथ बैठी महिला भी नदी में गिर गई. महिला को बचाने के लिए युवक नदी में कूद गया और महिला को बाहर निकालते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया.

घटना की सूचना महिला ने परिजनों और गांव वालों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. मौके पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश और तहसीलदार दिलीप कुमार भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया. युवक की खोज में गोताखोर लगा दिये गए हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं ग्राम प्रधान चंचल चित्त पटेल ने बताया कि घटना के बाद जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया था, लेकिन कोई व्यवस्था न हो पाने की वजह से युवक की खोज नहीं की जा सकी. जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.