ETV Bharat / state

यौन उत्पीड़न के आरोपी जेई के घर विभाग ने चस्पाई निलंबन की नोटिस - उत्तर प्रदेश समाचार

50 बच्चे से अधिक बच्चों का यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बनाने वाले सिंचाई विभाग के जेई के घर पर विभाग ने निलंबन की नोटिस चस्पा दी है. वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर 24 नवंबर तक न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

चित्रकूट में जेई के घर नोटिस चस्पाया.
चित्रकूट में जेई के घर नोटिस चस्पाया.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 2:37 AM IST

चित्रकूटः 50 बच्चों से भी ज्यादा के साथ यौनशोषण करने व अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी सिंचाई विभाग के जेई राम भवन के घर पर गुरुवार को विभाग ने नोटिस चस्पा करवा दी है. नोटिस में लिखा है कि जेई की अनैतिक कार्यों में संलिप्तता के चलते निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि सीबीआई द्वारा यौन शोषण के आरोपी जेई को गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे बांदा पॉस्को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे 24 नवम्बर तक की न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

चित्रकूट में यौन उत्पीड़न के आरोप की घर विभाग ने चस्पाई नोटिस.

नोटिस में यह लिखा है
कार्यालय प्रमुख अभियंता (अधिष्ठान-7 अनुभाग) से पत्र संख्या 6212 में सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता (कार्मिक) सतीश चंद्र द्वारा ये नोटिस आरोपी राम भवन के किराए के निवास में चस्पा की गई है. जिसमें लिखा है कि निलंबन का यह आदेश तत्काल प्रभाव लागू हो गया है और प्रति लिपि सिचाई विभाग एवं जल संस्थान विभाग के सम्बन्धी विभागों, कार्यालय व अधिकारियों के सूचनार्थ और कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है.

सात सालों से किराए के मकान में रह रहा था आरोपी
बता दें कि यौन उत्पीड़न का आरोपी राम भवन पिछले 7 सालों से चित्रकूट कर्वी के एसडीएम कॉलोनी में एक निजी किराए के मकान में रहता था. सीबीआई के हस्तक्षेप बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से आस-पड़ोस के लोग अब घरों के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं.

आरोपी के घर बच्चों का आना-जाना लगा रहता था
आरोपी जेल के पड़ोसी सुनील मिश्रा ने बताया कि जेई का सरल स्वाभाव का दिखने वाला जेई का कृत्य सुनकर हम लोग भी सन्न रह गए. सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और समाचार प्रकाशन के बाद ही हमें जेई के कृत्यों की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि आरोपी जेई के घर में मोहल्ले और पड़ोस के बच्चों का आना-जाना अक्सर लगा रहता था. बच्चे भी उनके घर पर पहुंचकर मोबाइल जैसे महंगे उपकरणों से खेला करते थे.

चित्रकूटः 50 बच्चों से भी ज्यादा के साथ यौनशोषण करने व अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी सिंचाई विभाग के जेई राम भवन के घर पर गुरुवार को विभाग ने नोटिस चस्पा करवा दी है. नोटिस में लिखा है कि जेई की अनैतिक कार्यों में संलिप्तता के चलते निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि सीबीआई द्वारा यौन शोषण के आरोपी जेई को गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे बांदा पॉस्को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे 24 नवम्बर तक की न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

चित्रकूट में यौन उत्पीड़न के आरोप की घर विभाग ने चस्पाई नोटिस.

नोटिस में यह लिखा है
कार्यालय प्रमुख अभियंता (अधिष्ठान-7 अनुभाग) से पत्र संख्या 6212 में सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता (कार्मिक) सतीश चंद्र द्वारा ये नोटिस आरोपी राम भवन के किराए के निवास में चस्पा की गई है. जिसमें लिखा है कि निलंबन का यह आदेश तत्काल प्रभाव लागू हो गया है और प्रति लिपि सिचाई विभाग एवं जल संस्थान विभाग के सम्बन्धी विभागों, कार्यालय व अधिकारियों के सूचनार्थ और कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है.

सात सालों से किराए के मकान में रह रहा था आरोपी
बता दें कि यौन उत्पीड़न का आरोपी राम भवन पिछले 7 सालों से चित्रकूट कर्वी के एसडीएम कॉलोनी में एक निजी किराए के मकान में रहता था. सीबीआई के हस्तक्षेप बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से आस-पड़ोस के लोग अब घरों के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं.

आरोपी के घर बच्चों का आना-जाना लगा रहता था
आरोपी जेल के पड़ोसी सुनील मिश्रा ने बताया कि जेई का सरल स्वाभाव का दिखने वाला जेई का कृत्य सुनकर हम लोग भी सन्न रह गए. सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और समाचार प्रकाशन के बाद ही हमें जेई के कृत्यों की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि आरोपी जेई के घर में मोहल्ले और पड़ोस के बच्चों का आना-जाना अक्सर लगा रहता था. बच्चे भी उनके घर पर पहुंचकर मोबाइल जैसे महंगे उपकरणों से खेला करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.