ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त चित्रकूट को मिली लॉकडाउन में रियायत, खुलेंगे ये प्रतिष्ठान - coronavirus free chitrakoot

20 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों को लॉकडाउन में थोड़ी सी रियायत दी गई है. चित्रकूट में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. इसलिए जिले में कुछ आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दी गई है.

चित्रकूट को मिली लॉकडाउन में रियायत.
चित्रकूट को मिली लॉकडाउन में रियायत.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:59 AM IST

चित्रकूट: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था. वहीं लॉकडाउन-2 की घोषणा के वक्त प्रधानमंत्री ने 20 अप्रैल से उन जिलों को रियायत देने की बात कही थी, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला हो या दो सप्ताह में कोई नया पॉजिटिव केस सामने न आया हो. वहीं यूपी के कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. उन्हीं में से एक है चित्रकूट जिला जो इस वायरस से अभी तक अछूता रहा है.

चित्रकूट रहा कोरोना वायरस मुक्त

चित्रकूट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिलने की खुशी साझा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव की तरफ से प्राप्त पत्र में कुछ विषयों पर छूट दी गई है. इन आवश्यक विभागों और प्रतिष्ठानों के अलावा बाकी तीन मई तक लॉकडाउन का यथावत पालन करेंगे.

डीएम ने कहा लॉक डाउन का पालन करें लोग

सोमवार को डीएम अंकित मित्तल ने जिले में लॉकडाउन का जायजा लिया. उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है. आप लोग अपने-अपने घरों पर ही रहकर आवश्यक सामग्री मंगा सकते हैं, लेकिन इस महामारी को देखते हुए आप लोग लॉकडाउन का पालन करें.

शासन ने दिए इन विभागों में कार्य की अनुमति

जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों पर निम्न सेवाएं जारी रहेंगी, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य आयुष सशक्त क्रियाशील रहेंगी. वहीं कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, वित्तीय, आंगनवाड़ी और बैंके खुली रहेंगी. वहीं नए सत्र को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि छात्रों के पठन-पाठन में रुकावट न आए. इसके अलावा मजदूरों के हितों का ध्यान रखा गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मनरेगा कार्य शुरू कराने का आदेश मिला है.

नगर निकाय और सामाजिक गतिविधियों की सेवाएं बहाल करने का आदेश है. साथ ही माल और आवश्यक वस्तुओं के निर्यात, आवागमन वाली संस्थाएं आंशिक रूप से चालू कर दी जाएंगी. इसके अलावा सिंचाई, पेयजल, खनन, औद्योगिक प्रतिष्ठान जैसे पशु आहार निर्माण से संबंधित विभाग काम शुरू करेंगे.

कार्यालयों में 35 फीसदी कर्मचारी रहेंगे उपस्थिति

जिलाधिकारी ने बताया कि दो पहिया वाहन में एक सवारी, वहीं चार पहिया वाहन में चालक सहित पीछे बैठे एक व्यक्ति की अनुमति दी गई है. भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्य होते रहेंगे, जिसमें 35 फीसदी उपस्थिति के अनुरूप कार्य होंगे. वहीं लॉकडाउन तीन मई तक यथावत लागू रहेगा. साथ ही अनावश्यक सेवाओं से जुड़ी अन्य दुकानें पूर्ववत की तरह बंद रहेंगी.

चित्रकूट: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था. वहीं लॉकडाउन-2 की घोषणा के वक्त प्रधानमंत्री ने 20 अप्रैल से उन जिलों को रियायत देने की बात कही थी, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला हो या दो सप्ताह में कोई नया पॉजिटिव केस सामने न आया हो. वहीं यूपी के कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. उन्हीं में से एक है चित्रकूट जिला जो इस वायरस से अभी तक अछूता रहा है.

चित्रकूट रहा कोरोना वायरस मुक्त

चित्रकूट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिलने की खुशी साझा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव की तरफ से प्राप्त पत्र में कुछ विषयों पर छूट दी गई है. इन आवश्यक विभागों और प्रतिष्ठानों के अलावा बाकी तीन मई तक लॉकडाउन का यथावत पालन करेंगे.

डीएम ने कहा लॉक डाउन का पालन करें लोग

सोमवार को डीएम अंकित मित्तल ने जिले में लॉकडाउन का जायजा लिया. उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है. आप लोग अपने-अपने घरों पर ही रहकर आवश्यक सामग्री मंगा सकते हैं, लेकिन इस महामारी को देखते हुए आप लोग लॉकडाउन का पालन करें.

शासन ने दिए इन विभागों में कार्य की अनुमति

जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों पर निम्न सेवाएं जारी रहेंगी, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य आयुष सशक्त क्रियाशील रहेंगी. वहीं कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, वित्तीय, आंगनवाड़ी और बैंके खुली रहेंगी. वहीं नए सत्र को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि छात्रों के पठन-पाठन में रुकावट न आए. इसके अलावा मजदूरों के हितों का ध्यान रखा गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मनरेगा कार्य शुरू कराने का आदेश मिला है.

नगर निकाय और सामाजिक गतिविधियों की सेवाएं बहाल करने का आदेश है. साथ ही माल और आवश्यक वस्तुओं के निर्यात, आवागमन वाली संस्थाएं आंशिक रूप से चालू कर दी जाएंगी. इसके अलावा सिंचाई, पेयजल, खनन, औद्योगिक प्रतिष्ठान जैसे पशु आहार निर्माण से संबंधित विभाग काम शुरू करेंगे.

कार्यालयों में 35 फीसदी कर्मचारी रहेंगे उपस्थिति

जिलाधिकारी ने बताया कि दो पहिया वाहन में एक सवारी, वहीं चार पहिया वाहन में चालक सहित पीछे बैठे एक व्यक्ति की अनुमति दी गई है. भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्य होते रहेंगे, जिसमें 35 फीसदी उपस्थिति के अनुरूप कार्य होंगे. वहीं लॉकडाउन तीन मई तक यथावत लागू रहेगा. साथ ही अनावश्यक सेवाओं से जुड़ी अन्य दुकानें पूर्ववत की तरह बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.