ETV Bharat / state

चित्रकूट : 9 अगस्त को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश - चित्रकूट बीएड प्रवेश परीक्षा

यूपी के चित्रकूट में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी. इसको लेकर डीएम शेषमणि पाण्डेय ने बैठक की. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 को सुचितापूर्ण, निर्विवाद और शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

9 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा.
9 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:21 AM IST

चित्रकूट : जिले में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी. इसको लेकर डीएम शेषमणि पाण्डेय ने बैठक की. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 को सुचितापूर्ण, निर्विवाद और शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम को निर्देश दिए कि जनपद के परीक्षा केंद्र गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में सभी तैयारी पूर्ण करा ली जाएं. वहां पर साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, विद्युत, बैठने की व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें. उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर कोई समस्या न होने पाए.

उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई जाए. कोविड-19 को देखते हुए जो एहतियात बरतनी है, उसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी दोनों परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य टीम लगाकर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग अवश्य कराएं और परीक्षार्थी मास्क अवश्य लगाएं.

दोनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के पूर्व और परीक्षा के बाद सभी कक्षाओं को सैनिटाइज अवश्य कराया जाए. डीएम ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर मास्क के स्टॉल भी लगाए जाएं. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित न किया जाए, इसका विशेष ध्यान दें. वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा दोनों परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. इसमें प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली में अपराह्न 2 से 5 तक होगी.

चित्रकूट : जिले में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी. इसको लेकर डीएम शेषमणि पाण्डेय ने बैठक की. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 को सुचितापूर्ण, निर्विवाद और शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम को निर्देश दिए कि जनपद के परीक्षा केंद्र गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में सभी तैयारी पूर्ण करा ली जाएं. वहां पर साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, विद्युत, बैठने की व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें. उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर कोई समस्या न होने पाए.

उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई जाए. कोविड-19 को देखते हुए जो एहतियात बरतनी है, उसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी दोनों परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य टीम लगाकर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग अवश्य कराएं और परीक्षार्थी मास्क अवश्य लगाएं.

दोनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के पूर्व और परीक्षा के बाद सभी कक्षाओं को सैनिटाइज अवश्य कराया जाए. डीएम ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर मास्क के स्टॉल भी लगाए जाएं. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित न किया जाए, इसका विशेष ध्यान दें. वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा दोनों परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. इसमें प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली में अपराह्न 2 से 5 तक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.