बुलंदशहर : बुलंदशहर में पिछले 24 घंटे से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश के कारण रैन बसेरों को काफी नुकसान पहुंचा है. नगरपालिका की तरफ से रैन बसेरों में रह रहे लोगों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
- बारिश और हवाओं ने मौसम को और भी ज्यादा सर्द बना दिया है.
- लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है.
- रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रैन बसेरों को बड़ा नुकसान हुआ है.
- रैन बसेरों में लगे होर्डिंग, तिरपाल, छप्पर आदि को भी नुकसान पहुंचा है.
- अधिकारियों की तरफ से तत्काल सभी चीजों पर निगरानी की जा रही है.
- आंधी की वजह से ठंड के मौसम में व्यवस्थाओं को दुरस्त कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: किसान यूनियन ने गन्ने की फसल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन