ETV Bharat / state

बुलंदशहर में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला - नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता मिला. महिला के परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.

बुलंदशहर ताजा समाचार
नवविवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से सनसनी फैल गयी. बता दें कि पिछले साल 2 दिसंबर को नवविवाहिता की शादी हुई थी. साथ ही मृतका का पति फौज में है और वर्तमान में सियाचीन के डोकलाम में तैनात है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.


परिजनों ने ससुरालजनों पर लगाया हत्या का आरोप
जिले के जहांगीराबाद में एक नवविवाहिता की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उनको बेटी की मौत की सही जानकारी नहीं दी. साथ ही परिजनों ने इसकी शिकायत जहांगीराबाद पुलिस से की है. बता दें कि महिला की शादी थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव नवीनगर में 2 दिसंबर 2019 को सेना के जवान से हुई थी. साथ ही महिला का पति सियाचिन में तैनात है.

पति आर्मी में करता है जॉब
इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनूपशहर के सीओ अतुल चौबे ने बताया कि मृतका के परिजनों की तरफ से हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के सभी लोगों को नामजद किया गया है, जबकि मृतका का पति सियाचिन के डोकलाम में तैनात हैं. साथ ही वर्तमान में भी वह ड्यूटी पर ही है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का बाद की जाएगी कार्रवाई
सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तमाम बिंदुओं की जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि मृतका को दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी पर लटकाया गया है. सीओ अतुल चौबे ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. साथ ही बताया कि एफआईआर जहांगीराबाद थाने में दर्ज कर ली गयी है.

बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से सनसनी फैल गयी. बता दें कि पिछले साल 2 दिसंबर को नवविवाहिता की शादी हुई थी. साथ ही मृतका का पति फौज में है और वर्तमान में सियाचीन के डोकलाम में तैनात है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.


परिजनों ने ससुरालजनों पर लगाया हत्या का आरोप
जिले के जहांगीराबाद में एक नवविवाहिता की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उनको बेटी की मौत की सही जानकारी नहीं दी. साथ ही परिजनों ने इसकी शिकायत जहांगीराबाद पुलिस से की है. बता दें कि महिला की शादी थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव नवीनगर में 2 दिसंबर 2019 को सेना के जवान से हुई थी. साथ ही महिला का पति सियाचिन में तैनात है.

पति आर्मी में करता है जॉब
इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनूपशहर के सीओ अतुल चौबे ने बताया कि मृतका के परिजनों की तरफ से हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के सभी लोगों को नामजद किया गया है, जबकि मृतका का पति सियाचिन के डोकलाम में तैनात हैं. साथ ही वर्तमान में भी वह ड्यूटी पर ही है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का बाद की जाएगी कार्रवाई
सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तमाम बिंदुओं की जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि मृतका को दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी पर लटकाया गया है. सीओ अतुल चौबे ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. साथ ही बताया कि एफआईआर जहांगीराबाद थाने में दर्ज कर ली गयी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.