बुलंदशहर: डाकघर में खाता तो 500 रुपये से खुलवा सकते हैं लेकिन खाते को मेनटेन रखना भी जरूरी है. डाकघर के बचत खाते में अगर 500 रुपये न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते हैं तो 100 रुपए का मेंटेनेंस चार्ज लगेगा. वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन खाते से ₹100 मेंटेनेंस चार्ज और जीएसटी काट लिया जाएगा. इसके बाद अगर खाते में बैलेंस न्यूनतम हो जाता है तो उसे बंद कर दिया जाएगा.
निवेश पूरी तरह सुरक्षित
डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश की गई राशि 100 फीसदी सुरक्षित रहती है. इसकी जमा पर गारंटी होती है. इसका मतलब है कि अगर डाकघर खाताधारकों का पैसा लौटाने में विफल रहता है तो सरकार निवेशकों के पैसे की गारंटी लेती है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक डाकघर में एक ही बचत खाता खुलवा सकते हैं. इस बचत खाते पर सालाना 4 परसेंट ब्याज मिलता है. खाते को एक्टिव रखने के लिए 3 साल में कम से कम एक बार निकासी या जमा करना जरूरी है.
-
डाक घर बचत खाता में न्यूनतम अधिशेष रखना हुआ अनिवार्यl#MyPostIndiaPost pic.twitter.com/eJUfrUfW7M
— India Post (@IndiaPostOffice) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डाक घर बचत खाता में न्यूनतम अधिशेष रखना हुआ अनिवार्यl#MyPostIndiaPost pic.twitter.com/eJUfrUfW7M
— India Post (@IndiaPostOffice) December 10, 2020डाक घर बचत खाता में न्यूनतम अधिशेष रखना हुआ अनिवार्यl#MyPostIndiaPost pic.twitter.com/eJUfrUfW7M
— India Post (@IndiaPostOffice) December 10, 2020
डाकघर बचत के बारे में खास बातें
- खाते से न्यूनतम 50 रुपये निकाल सकते हैं निवेश की सीमा नहीं.
- खाते में 500 रुपये से कम होने पर नहीं कर सकते निवेश.
- महीने की 10 तारीख, महीने के अंत में खाते में मौजूद राशि पर मिलेगा ब्याज.
- न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये से कम होने पर नहीं मिलेगा ब्याज
- 10000 रुपए तक के ब्याज पर नहीं लगेगा टैक्स
डाकघर कार्यालय अधीक्षक ने दी जानकारी
बुलंदशहर मंडल डाकघर कार्यालय अधीक्षक केएस यादव ने बताया कि डाकघर बचत खाते में 11 दिसंबर को सरकार ने परिवर्तन कर दिया है. अगर डाकखाने में आपका बचत खाता है तो अब आपको 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर खाते में मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 100 रुपये काट लिए जाएंगे. ये नया नियम 11 दिसंबर 2020 से प्रभावित है. इंडियन पोस्ट ने ट्वीट कर सभी खाताधारकों को इसकी सूचना दी है.