बुलंदशहरः जिले में शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जॉब की प्रोफाइल के अनुसार योग्यता रखने वालों 10 हजार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए मैसेज भेजा गया है. इसमें रोजगार मेले में 9 निजी कम्पनियां अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.
सेवायोजन विभाग में पंजीकृत 10 हजार अभ्यर्थियों को विभाग ने सूचित किया है. इस मेले में कुल 9 कंपनियां शामिल हो रही हैं. जो अपनी आवश्यकता अनुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा.
पढ़ें-अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
इस बारे में सेवायोजन विभाग के इंचार्ज विश्वदेव शर्मा ने बताया कि जॉब सिकर्स भी रोजगार मेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. जो 9 कंपनियां इस बार रोजगार मेले में शामिल हो रही हैं, ये सभी अलग-अलग पदों के लिए एम्प्लॉई की तलाश कर रही हैं. साक्षात्कार में जो अभ्यर्थी चुने जाएंगे उनकी नियुक्ति होगी.