बुलंदशहर: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत पॉश कालोनी यमुनापुरम में सोमवार देर रात जाडोल गांव के पूर्व ग्राम प्रधान संजय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूर्व मंत्री हितेश कुमारी के घर के ठीक सामने अज्ञात बदमाशों ने संजय चौधरी पर अंधाधुन गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड के बाद जिले में हड़कम्प मच गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है.
संजय चौधरी के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस वारदात वाली जगह के आस-पास के सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, मृतक संजय चौधरी खुद भी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, जल्द हत्यारे पकड़े जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक पूर्व ग्राम प्रधान संजय चौधरी कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. बीती रात लगभग 10:00 बजे यमुनापुरम कॉलोनी में पूर्व मंत्री हितेश कुमारी के घर के सामने से अज्ञात बदमाशों ने कार सवार पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस हत्याकांड की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है.