बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमण को मात देकर दो और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक 7 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. इनका इलाज दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा था. आपको बता दें बुलन्दशहर में अब तक कोरोना के 52 मामले आ चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. बुधवार को जो दो लोगों के स्वस्थ होने की सूचना जिला प्रशासन ने दी है ये दोनों मां बेटे हैं.
शिकारपुर नगर निवासी दिवंगत डॉ. देवेंद्र कुमार की पत्नी और उनके पुत्र को कोरोना वायरस हो जाने पर दिल्ली में ही इलाज किया जा रहा था, जबकि पिछले दिनों डॉक्टर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. डॉ. देवेंद्र कुमार की पत्नी अर्चना सिंह और पुत्र हेमंत कुमार दोनों को बुधवार को दिल्ली से बुलन्दशहर भेजे जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिली.
इस बारे में जिले की नोडल अधिकारी अनीता सी मेश्राम ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित जहां कुल 52 मामले अब तक सामने आए हैं, उनमें से सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. पिछले दिनों बुलंदशहर में तबीयत खराब होने पर शिकारपुर के एक चिक्तिसक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे को भी संक्रमित पाया गया था और उनका इलाज दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा था. उन्हें अस्पताल से तमाम जांच के बाद स्वस्थ घोषित करते हुए छुट्टी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: साधु पर हमले नहीं रुकेंगे तो संत लॉकडाउन के बाद खुद करेंगे फैसला- महंत नरेंद्र गिरी
मण्डलायुक्त अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के मामले में कहीं कोई लापरवाही नहीं हो रही है, जिले के सभी अधिकारियों को अलग अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां दी गई हैं. ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए.