बुलंदशहर: देश भर में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं बुलंदशहर के नुमाइश मैदान स्थित आंबेडकर छात्रावास में संविधान दिवस मनाया गया. साथ ही संविधान निर्माताओं को याद किया गया.
बाबा भीमराव आंबेडकर को किया गया याद
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिलाधिकारी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेटकर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई और संविधान के कर्तव्यों का पालन करने की शपथ भी ली. जिले में दूसरी बार संविधान दिवस मनाया गया है. इस मौके पर जिले के अधिवक्ताओं ने भी संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर को याद कर उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली.