बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुरूवार को कोरोना के 26 नये मामलों की पुष्टि हुई. कोरोना से जिले में अब तक 24 मरीजों की मौत हो गयी है. अब तक 850 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 565 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 261 एक्टिव केस हैं.
जिले में गुरूवार को अलग अलग क्षेत्रों में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 26 और नये मामले सामने आये हैं. फिलहाल 261 कोरोना मरीज सक्रिय हैं.
आज नगर क्षेत्र में कुल 6 मामले सामने आए हैं. स्याना में 5, अनूपशहर क्षेत्र में 8, खुर्जा में 2, ऊंचागांव में 2 और डिबाई से एख संक्रमित मरीज की पुष्टि हुयी है. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट के लोगों को ट्रेसिंग कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है.