बुलंदशहर: जिले के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के एक युवक द्वारा अपनी फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो गलत तरीके से एडिट कर अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने जब फेसबुक पर अश्लील टिप्पणियां और तस्वीरें देखीं तो उक्त व्यक्ति की शिकायत स्थानीय थाना पर की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीएम और पीएम की तस्वीर से छेड़छाड़ की जानकारी जब भाजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने जहांगीराबाद थाना पर आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद अभद्र और शर्मनाक हरकत के लिए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.
पुलिस ने लिखित तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पिछले सप्ताह संघ के प्रमुख मोहन भागवत से जुड़े एक मामले में भी बुलन्दशहर के खुर्जा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि इन दोनों मामलों में आरोपी अलग-अलग हैं. दरअसल इस प्रकार की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से आपस में वैमनस्यता और समाज को गलत संदेश जा रहा है.
तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट किया जा चुका है. आरोपी ने फेसबुक पर पीएम और सीएम के विरुद्ध अश्लीलता की पोस्ट की थी.
-सन्तोष कुमार सिंह, एसएसपी