बिजनौर: जनपद के नांगल सोती थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर एक अजगर सड़क पर आ जाने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. सड़क पर पड़े अजगर को देखने के लिए राहगीरों की जमा भीड़ हो गई. राहगीरों ने किसी तरीके से अजगर को सड़क किनारे लाकर घंटों की मशक्कत के बाद उसे बोरी में डालने का प्रयास किया, लेकिन राहगीर 10 फीट के लंबे अजगर को बोरी में कैद नहीं कर सके.
अजगर निकलने से मचा हड़कंप
- नांगल सोती थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर सोमवार को जंगल से अचानक एक बड़ा अजगर सड़क पर आ गया.
- सड़क पर अजगर आने के कारण सड़क से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया.
- सड़क पर अजगर पड़े होने के कारण राहगीर खौफजदा हो गए और सड़क पर लंबा जाम लग गया.
- सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
- मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस टीम के साथ राहगीरों ने मिलकर किसी तरीके से अजगर को सड़क से हटाया.
- राहगीर अजगर को सड़क किनारे खुला छोड़ कर चले गए.
- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गई है.