बिजनौर: पंचों द्वारा पंचायत लगाकर एक युवती से एक युवक को चप्पल से पिटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने पंचों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जल्द गिरफ्तारी की बात कही है. इस वायरल वीडियो में एक लड़की द्वारा एक लड़के को चप्पलों से उसके गाल पर थप्पड़ मारा जा रहा है. थप्पड़ मारने के दौरान वहां पर कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा लिखकर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
थाना किरतपुर के गाजीपुर गांव की एक लड़की ने प्रेम प्रसंग के चलते मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़की का अंतिम संस्कार कर इस घटना की सूचना गांव के पंचों को दी. पंचों ने भी सूचना के आधार पर गांव में ही एक जगह पर पंचायत बैठा कर फैसला सुना दिया.
लड़की ने चप्पल से की पिटाई
पंचों ने लड़की पक्ष के लोगों से मृतक लड़की की बहन से लड़के(प्रेमी) की चप्पलों से सरेआम पिटाई करवा दी और 5 साल तक प्रेमी को गांव में घुसने के लिए मना कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश
वायरल वीडियो को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि किरतपुर के गाजीपुर गांव में मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शादी पर लगा 'कोरोना ग्रहण', भुखमरी की कगार पर प्रिंटिंग कारोबारी