ETV Bharat / state

विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

बिजनौर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:22 PM IST

बिजनौर: जिले में एक महिला को फिर दहेज के लिए बलिवेदी पर चढ़ा दिया गया. आरोप है कि, विवाहित महिला के पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति और उनके ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे परेशान करते थे और बीती रात उन्होंने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला

स्योहारा थाना के मुकरपुरी गांव में प्रीति की शादी दो साल पहले रोहित पुत्र वीरेंद्र के साथ हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी के समय उनसे जो भी हो सका दान दहेज का सारा सामान देकर शादी की थी. इसके बावजूद बेटी के ससुरालवाले आए दिन दहेज के रूप रुपयों की डिमांड करते रहते थे. प्रीति की मौत की खबर मिलने के बाद बीती रात उसके ससुराल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मायके वालों ने प्रीति के पति रोहित और उसके ससुराल वालों पर गला दबाकर प्रीति की हत्या करने का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मायके वालों के मुताबिक, जब वह प्रीति के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वो बेड पर पड़ी हुई थी. ससुराल वालों ने पहले ही प्रीति को फांसी के फंदे से निकाल कर बेड पर लेटा दिया था. शक होने पर मृतका के भाई डब्बू चौहान ने पुलिस को सूचना दी.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के मुताबिक, मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति रोहित सिंह और ससुर वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बिजनौर: जिले में एक महिला को फिर दहेज के लिए बलिवेदी पर चढ़ा दिया गया. आरोप है कि, विवाहित महिला के पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति और उनके ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे परेशान करते थे और बीती रात उन्होंने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला

स्योहारा थाना के मुकरपुरी गांव में प्रीति की शादी दो साल पहले रोहित पुत्र वीरेंद्र के साथ हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी के समय उनसे जो भी हो सका दान दहेज का सारा सामान देकर शादी की थी. इसके बावजूद बेटी के ससुरालवाले आए दिन दहेज के रूप रुपयों की डिमांड करते रहते थे. प्रीति की मौत की खबर मिलने के बाद बीती रात उसके ससुराल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मायके वालों ने प्रीति के पति रोहित और उसके ससुराल वालों पर गला दबाकर प्रीति की हत्या करने का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मायके वालों के मुताबिक, जब वह प्रीति के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वो बेड पर पड़ी हुई थी. ससुराल वालों ने पहले ही प्रीति को फांसी के फंदे से निकाल कर बेड पर लेटा दिया था. शक होने पर मृतका के भाई डब्बू चौहान ने पुलिस को सूचना दी.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के मुताबिक, मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति रोहित सिंह और ससुर वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.