बिजनौर: भय और आतंक फैलाकर संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई का अभियान जिला पुलिस ने शुरू कर दिया है. बिजनौर का शातिर बदमाश कपिल कटार, जो कि कई हत्याओं और हथियार रखने के जुर्म में जेल जा चुका है. कपिल कटार के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की है. कपिल कटार ने गांव के अंदर 400 गज का मकान बना रखा था, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक यह मकान बदमाश कपिल कटार ने अपनी पत्नी अनामिका के नाम पर खरीदा था.
बदमाश कपिल कटार की पत्नी अनामिका के नाम खरीदी गई 13 लाख की खेती की जमीन को भी पुलिस ने कुर्क कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कपिल कटार के मकान को भी सील कर दिया है. बदमाश की संपत्ति कुर्क करने के दौरान गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. माना जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के चलते कई बदमाश फरार भी हो गए हैं.
कपिल कटार के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल कटार की 28 लाख रुपये की संपत्ति पहले भी कुर्क की जा चुकी है. वहीं इस कार्रवाई को मिलाकर अब तक कपिल कटार की कुल 93 लाख की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.