बिजनौर: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस सड़कों पर गश्त करने के लिए और लोगों से बात करने के लिए फुट पेट्रोलिंग कर रही है. इस दौरान पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार और मुख्य चौराहों पर पेट्रोलिंग की. वहीं लोगों को बीच में जाकर उनसे बातचीत भी की. लोगों को किसी भी समस्या होने पर पुलिस में जाने का सुझाव भी दिया.
- एसपी संजीव त्यागी के नेतृत्व में चल रहे पुलिस दल ने कुछ दुकानों में भी संदिग्ध लोगों के चेकिंग भी की.
- सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी समझाया कि वह अतिक्रमण न करें.
- मुख्यमंत्री के आदेश पर सड़कों पर उतर कर पुलिस जनता की समस्या सुन रही है.
पुलिस मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों के आदेश पर सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग के लिए निकली है. ताकि लोगों में असुरक्षा की कोई भावना ना हो और लोगों को लगे कि पुलिस उनके इर्द-गिर्द ही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा फुट पेट्रोलिंग के दौरान हम आम लोगों से बातचीत भी करें और उनके व समस्याओं को भी समझे ताकि पुलिस और जनता के बीच बनी दूरियां कम हो सके और यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.
संजीव त्यागी,एसपी