बस्ती : चुनाव खत्म होते ही जिला प्रशासन जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जुट गया है. जिले में सोमवार को विकास भवन के अंदर डीएम राजशेखर अचानक छापा मारने पहुंच गए. एक एक चैम्बर और बाबू के चेयर तक खुद जाकर डीएम ने निरीक्षण किया.
निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मचारी
- निरीक्षण के दौरान कई बाबू और कर्मचारी गायब मिले.
- विकास भवन के कर्मचारियों को नदारद देख डीएम का पारा सातवें आसमान पर आ गया.
- उन्होंने ऐसे 10 से अधिक कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस देने का फरमान सुनाया.
- डीएम ने निरीक्षण में पटल पर मौजूद बाबूओं से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया.
- डीएम करीब 40 मिनट तक विकास भवन में मौजूद रहे.
सभी को सख्त निर्देश दे दिया है कि किसी भी हालत में अपना पटल नहीं छोड़ना है. आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं और पीड़ितों की बात सुनकर उसका समाधान करना है. समाधान में कितना समय लगेगा इस बात की लिखित जानकारी पीड़ित को हर दशा में देनी है. जिले के मुख्य विकास अधिकारी से विकास की सभी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की है.
- राजशेखर, डीएम