ETV Bharat / state

बस्ती : औचक निरीक्षण में गायब मिले कई अफसर, जारी हुआ नोटिस - basti news

जिलाधिकारी ने सोमवार को विकास भवन में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अफसर अपने ऑफिस से गायब मिले. डीएम ने दस से ज्यादा नदारद कर्मचारियों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद बाबूओं से सरकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया.

कई अधिकारियों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी.
author img

By

Published : May 28, 2019, 12:03 AM IST

बस्ती : चुनाव खत्म होते ही जिला प्रशासन जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जुट गया है. जिले में सोमवार को विकास भवन के अंदर डीएम राजशेखर अचानक छापा मारने पहुंच गए. एक एक चैम्बर और बाबू के चेयर तक खुद जाकर डीएम ने निरीक्षण किया.

कई अधिकारियों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी.

निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मचारी

  • निरीक्षण के दौरान कई बाबू और कर्मचारी गायब मिले.
  • विकास भवन के कर्मचारियों को नदारद देख डीएम का पारा सातवें आसमान पर आ गया.
  • उन्होंने ऐसे 10 से अधिक कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस देने का फरमान सुनाया.
  • डीएम ने निरीक्षण में पटल पर मौजूद बाबूओं से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया.
  • डीएम करीब 40 मिनट तक विकास भवन में मौजूद रहे.

सभी को सख्त निर्देश दे दिया है कि किसी भी हालत में अपना पटल नहीं छोड़ना है. आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं और पीड़ितों की बात सुनकर उसका समाधान करना है. समाधान में कितना समय लगेगा इस बात की लिखित जानकारी पीड़ित को हर दशा में देनी है. जिले के मुख्य विकास अधिकारी से विकास की सभी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की है.
- राजशेखर, डीएम

बस्ती : चुनाव खत्म होते ही जिला प्रशासन जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जुट गया है. जिले में सोमवार को विकास भवन के अंदर डीएम राजशेखर अचानक छापा मारने पहुंच गए. एक एक चैम्बर और बाबू के चेयर तक खुद जाकर डीएम ने निरीक्षण किया.

कई अधिकारियों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी.

निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मचारी

  • निरीक्षण के दौरान कई बाबू और कर्मचारी गायब मिले.
  • विकास भवन के कर्मचारियों को नदारद देख डीएम का पारा सातवें आसमान पर आ गया.
  • उन्होंने ऐसे 10 से अधिक कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस देने का फरमान सुनाया.
  • डीएम ने निरीक्षण में पटल पर मौजूद बाबूओं से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया.
  • डीएम करीब 40 मिनट तक विकास भवन में मौजूद रहे.

सभी को सख्त निर्देश दे दिया है कि किसी भी हालत में अपना पटल नहीं छोड़ना है. आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं और पीड़ितों की बात सुनकर उसका समाधान करना है. समाधान में कितना समय लगेगा इस बात की लिखित जानकारी पीड़ित को हर दशा में देनी है. जिले के मुख्य विकास अधिकारी से विकास की सभी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की है.
- राजशेखर, डीएम

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

पीएम मोदी के शपथ से पहले एक्शन में डीएम, मारा छापा

- चुनाव खत्म होते ही जिला प्रशासन जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जुट गया है, बस्ती में विकाश भवन के अंदर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब डीएम राजशेखर अचानक छापा मारने पहुच गए।


Body:एक एक चैम्बर और बाबू के चेयर तक खुद जाकर डीएम ने निरीक्षण किया, इस दौरान कई बाबू और कर्मचारी गायब मिले, भीषण गर्मी में आफिस न आकर घर पर आराम करने वाले विकाश भवन के कर्मचारियों को नदारद देख डीएम का पारा सातवे आसमान पर आ गया और उन्होंने ऐसे 10 से अधिक कर्मचारी को शोकॉज नोटिस देने का फरमान सुनाया, डीएम के निरीक्षण में जिला पंचायत, जिला कार्यक्रम, परियोजना निदेशक के दफ्तर में डीएम ने खासतौर पर एक एक।पटल पर मौजूद बाबू से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया, और जो बाबू अपने पटल से गायब थे उन पर नाराजगी भी जाहिर की, डीएम करीब 40 मिनट तक विकास भवन में मौजूद रहे, गौरतलब है कि मोदी सरकार की पुनरविर्ती होते ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में तेजी का असर दिखने लगा है, डीएम अभी पीएम मोदी के शपथ कार्यक्रम से पहले ही उनके दिशा निर्देशों पर चलना शुरू कर दिए है, काम के वक़्त में आराम फरमाने वाले कर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है, ऐसे में डीएम राजशेखर का यह छापा अपने आप मे एक उन कर्मचारियों के लिए सबक व अल्टीमेटम है जो अब तक काम मे रुचि नही लेते थे, डीएम ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दे दिया है की किसी भी हालत में अपना पटल नही छोड़ना है, और हर आने वाले शिकायकर्ता व पीड़ित की बात सुनकर उसका समाधान करना है और समाधान में कितना समय लगेगा इस बात की लिखित जानकारी पीड़ित को हर दशा में देनी है, डीएम ने जिले के मुख्य विकाश अधिकारी से विकाश की सभी योजनाओं व परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की है,

बाइट- राजशेखर.........डीएम

बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.