बस्तीः लखनऊ से गोरखपुर जा रही बस ने नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस दौरान बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, बस में बैठे लगभग 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से हरैया अस्पताल भिजवाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में दो यात्रियों की हालात ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
बता दें कि पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के रेडवल गांव के पास का है. गांव के पास से गुजर रहे हाईवे पर गोरखपुर डिपो की बस ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार 10 से ज्यादा यात्री गंभीर हो गए. पुलिस के मुताबिक बस में बैठे यात्री महाराजगंज, उन्नाव, गोरखपुर, संतकबीरनगर के निवासी थे, जो अपने गृह जनपद जा रहे थे.
पढ़ेः प्रयागराज में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक पलटी, कई घायल
पढ़ेंः खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहा था परिवार, कार एक्सीडेंट में तीन की मौत