बस्ती: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और फोटो, वीडियो वायरल कर देने के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. प्रेस क्लब में अपना दुखड़ा सुनाते हुए पीड़िता ने कहा कि यदि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उसकी व उसके परिजनों की सुरक्षा न की गई तो वे लोग उसकी हत्या कर सकते हैं.
पीड़िता ने बताया कि उसकी तहरीर पर कोतवाली थाने में किसी तरह से 3 जनवरी को विराट शुक्ल उर्फ लिटिल शुक्ल, अनूप शुक्ल उर्फ बब्बू शुक्ल, चननी निवासी शोभित के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, किन्तु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हो गया है. शीघ्र ही साक्ष्य संकलित कर विवेचना कर निस्तारण किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
-हेमराज मीणा, एसपी
ये भी पढ़ें: बस्ती डीएम और बीजेपी विधायक के बीच जुबानी जंग, सदन तक जाएगा मामला