बस्ती: जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन एक पक्ष ने पुलिस ने दूसरे पक्ष का साथ देने का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर एक पक्ष ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया और दारोगा से भिड़ गए.
दरअसल, लालगंज थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज सराय घाट निवासी सैकड़ों लोग एसपी ऑफिस पहुंचे. पीड़िता प्रीति पत्नी विवेक कुमार ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सराय घाट निवासी कृष्ण कुमार यादव दबंग किस्म का आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. कृष्ण कुमार यावद इलाके में काफी दबंगई करता है. उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
प्रार्थना पत्र में प्रीति ने बताया कि आज सुबह मनीषा पत्नी कृष्ण कुमार 15 अन्य अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आई और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी. इस दौरान आरोपी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और 10 हजार रुपये की नकदी छीन ली.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने घर के सामानों को भी तोड़ डाला और पीड़िता पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की. घटना की रिकॉर्डिंग कर रही भांजी शिवांगी की पिटाई की और मोबाइल छीन लिया. हालांंकि बाद में सभी असलहा दिखाते हुए भाग गए.
पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दबंग कृष्ण कुमार यादव की तरफदारी की. पीड़िता ने बताया कि अभी तक मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. पीड़िता प्रीति ने इस मामले में एसपी से कार्रवाई की मांग की है.
वहीं एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि जिसने जमीन का बैनामा करा लिया है, उसका ही जमीन पर अधिकार है. अगर कोई बेवजह कानून को हाथ में लेता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में अलर्ट, बोगियों से हटे कंबल और पर्दे