बरेली: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली (congress rally in delhi) करने जा रही है. इसे लेकर बरेली में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को सरकार का भाई बहन का रिश्ता बताया.
गुरुवार को बैठक में पहुंचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव (Youth Congress West president Omvir Yadav) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अधिक से अधिक लोगों को रैली में सम्मिलित होने की बात कही. साथ ही, देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया.
ओमवीर यादव ने बरेली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी जिला स्तर पर तैयारी में लगी हुई है. देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ इस रैली का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि हमारे देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. ये सरकार महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी पर एक शब्द भी नहीं बोलें. हर तरफ महंगाई की मार है, लोग परेशान है. कमाई खत्म हो गई है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
यह भी पढ़ें: बरेली सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, दिखा दिल दहलाने वाला मौत का मंजर
कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर गुलाम नबी आजाद का नाम लिए बिना युवा कांग्रेस नेता ओमवीर यादव ने कहा कि कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग डरते हैं वो आरएसएस की सोच के है और जो डरने वाले लोग कांग्रेस में है, वो लोग कांग्रेस छोड़कर जा सकते हैं, और जो लड़ने वाले लोग हैं अगर कांग्रेस में नहीं है, तो वो लोग कांग्रेस में आ सकते हैं. आज लड़ने वालों की जरूरत है, डरने वालों की जरूरत नहीं है.
वहीं, अपराध के आंकड़े के सवाल पर ओमवीर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ क्राइम ही है. चाहे बलात्कार केस के आंकड़े उठा लीजिए, चाहे हत्याओं के आंकड़ें उठा लीजिए या फिर अपहरण के आंकड़े उठा लीजिए, हर आंकड़ा उत्तर प्रदेश के अंदर बढ़ता दिखाई दे रहा है. कहीं से कोई कानून व्यवस्था कायम होती नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बैठकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, पर कहीं आम आदमी के लिए कोई योजना नहीं बन रही है. कहीं बहन बेटियों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है. किसान भूखा मर रहा है और क्राइम तो बीजेपी सरकार की बहन भाई का मामला है.
यह भी पढ़ें: बरेली में ऊर्जा मंत्री ने 65.67 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास