बरेली: यूपी के बरेली (Bareilly) जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला. साड़ी के सहारे फंदे से लटके महिला के शव को देखकर बाग के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, बरेली (Bareilly) जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र निवासी ओमवती नाम की महिला का शव रविवार को आम की बाग में पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटकता मिला. शव को देखकर बाग के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई. वहीं जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक महिला के घर वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 1 की मौत
बीमारी के कारण परेशान थी महिला
मृतक ओमवती के परिजनों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से बीमारी से परेशान चल रही थी. रविवार को घर से निकली और काफी देर तक को लौटकर नहीं आई, जिसके बाद ओमवती को जगह-जगह तलाश भी किया गया. परिजनों के मुताबिक बीमारी से परेशान होकर ओमवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. सही कारण जांच के बाद पता चल पाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.