ETV Bharat / state

एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 40 लाख की अफीम समेत दो तस्कर गिरफ्तार - एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

बरेली एसटीएफ को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार किलो अफीम बरामद की गई है.

etv bharat
मामले की जानकारी देते एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह.
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:39 PM IST

बरेली: एसटीएफ को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत 40 लाख बताई जा रही है. अफीम तस्करों के तस्करी करने का तरीका बेहद निराला था, जिस वजह से पुलिस इनको पकड़ने में असफल हो रही थी.

40 लाख की अफीम समेत दो तस्कर गिरफ्तार.

झारखंड से बरेली लाये थे अफीम
यह तस्कर बाकायदा ट्रेन के एसी कोच में रिजर्वेशन करवाते थे, फिर अपने पैरों में अफीम को छिपा लेते थे. तस्करों के मुताबिक एसी कोच में किसी भी तरह की जीआरपी और आरपीएफ तलाशी नही लेते थे. दोनों तस्कर झारखंड से बरेली अफीम को लाये थे. इस बीच एसटीएफ ने दोनों को धर दबोचा. अब एसटीएफ इनके और साथियों की तलाश में जुट गई है. एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह के मुताबिक इन तस्कर के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम करता है जो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
इसे भी पढ़ें :- नोएडा: सेक्टर-75 के एक फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक

Intro:ANCHOR :-बरेली एसटीएफ को आज एक बड़ी सफलता हाथ आई, एसटीएफ ने अंतराज्यीय गिरोह के दो तस्करो को गिरफ्तार किया, इनके पास से चार किलो अफीम बरामद की है, जिसकी अंतराष्टीय बाजार में 40 लाख कीमत बताई जा रही है। और अक्सर ये अफीम तस्कर बरेली में अफीम की तस्करी किया करते थे लेकिन आज एसटीएस ने इनको रंगे हाथ पकड़ लिया।


Body:vo:-इन अफीम तस्करो के तस्करी करने का तरीका बेहद निराला था जिसको पुलिस पकड़ने में नाकाम हो रही थी, नाकाम शब्द इस लिए बोल रहे है क्योंकि ये तस्कर बरेली में लंबे समय से तस्करी कर रहे है, ये तस्कर बाकायदा ट्रेन के ऐसी कोच में रिजर्वेशन करवाते थे फिर आने पैरों में अफीम को छिपा लेते थे, तस्करो के मुताबिक ऐसी कोच में किसी भी तरह की जीआरपी और आरपीएफ तलाशी नही लेते थे, दोनो तस्कर झारखंड से बरेली अफीम को लाये थे और बीतीरात बरेली आये थे सुबह अफीम को बरेली के एक शख्स को देनी थी, इस बीच एसटीएफ ने दोनों को धर दबोचा, अब एसटीएफ इनके और साथियो की तलाश में जुट गई है ,एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह के मुताबिक इन तस्कर के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम करता है जो जल्द ही सलाखों के पिव्हे होगा।



 बाइट, अजय पाल सिंह, एसटीएफ प्रभारी बरेली




Conclusion:fvo:- बरेली शहर में कई बार इस प्रकार के तस्कर गिरफ्तार किया जा चुके हैं देखना ये की कब तक इन तस्करों पर पुलिस नकेल डालने में सफल होगी।

रंजीत शर्मा
ईटीवी भारत
9536666643

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.