बरेलीः जिले में प्रधानमंत्री का वोकल फॉर लोकल का सपना साकार हो रहा है. यहां रूलर मार्ट के जरिए किसानों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं. नाबार्ड के सहयोग से प्रदेश का पहला मोबाइल रूरल मार्ट भी तैयार किया गया है. मोबाइल रूरल मार्ट में किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की घर-घर डिलीवरी होगी.
किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आय
जहां इस मार्ट के जरिए किसान अपने बनाए हुए उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही साथ उसकी उगाई हुई ताजी सब्जियां भी ग्राहकों तक पहुंच रही हैं. इस लोकल मार्ट के जरिए किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आय हो रही है. साथ ही साथ इस मार्ट से खरीदारी करने वाले ग्राहक भी खुश हैं कि उनको ताजी हरी सब्जियों के साथ-साथ प्योर क्वालिटी के उत्पाद भी मिल रहे हैं.
781 किसान और 12 स्वयं सहायता समूह
आने वाले दिनों में इस मार्ट के जरिये करीब 781 किसान और 12 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद की सीधी बिक्री होगी. अभी जिले में एक रूरल मार्ट का संचालन किया जा रहा है. वहीं, अब मोबाइल रूरल मार्ट भी तैयार किया गया है. इस तरह के प्रयोग के सफल रहने पर नाबार्ड जल्द ही प्रदेश के दूसरे जनपदों में भी ऐसे मोबाइल मार्ट का गठन करेगा. इसमें जैविक सब्जी, गुड़, सिरका, दालें, शहद, मसाले, सरसों तेल की बिक्री की जा रही है. आने वाले समय में अन्य उत्पाद भी मार्ट के जरिए बेचे जाएंगे.