बरेली: पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल उठ रहे हैं. बरेली में एक महीने के भीतर ही दूसरा बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. इसके चलते पुलिस में हड़कंप मच गया है. फरार कैदी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बरेली के सेंट्रल जेल में बंद बिजनौर का रहने वाला नरपाल से दीवार फांद कर फरार हो गया था. वह हत्या बलात्कार के जुर्म में बंद था. कैदी भागने की दूसरी घटना बहेडी थाना क्षेत्र के नगला गांव के रहने वालेअशोक कुमार उर्फ बिल्लू की है. जिसे 4 दिन पहले इज्जत नगर पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. बिल्लू पर वीर सावरकर नगर में चोरी करने का आरोप था. पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी बिल्लू का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया था. इस दौरान उसमें कोरोना का संक्रमण मिला था. जिसके बाद आरोपी बिल्लू को 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह शनिवार की रात फरार हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस फरार बंदी की तलाश में दबिश दे रही है.
1 महीने के अंदर कैदी के फरार होने की ये दूसरी घटना है. बंदी के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बंदी की जगह जगह ढूंढने की कोशिश की जा रही है. अभी तक पुलिस बंदी की तलाश नही कर सकी है.
बरेली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, दूसरा बंदी फरार - पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यूपी के बरेली में 1 महीने के भीतर ही पुलिस की कस्टड़ी से दूसरा कैदी फरार हो गया. इस घटना के बाद से जिले की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बरेली: पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल उठ रहे हैं. बरेली में एक महीने के भीतर ही दूसरा बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. इसके चलते पुलिस में हड़कंप मच गया है. फरार कैदी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बरेली के सेंट्रल जेल में बंद बिजनौर का रहने वाला नरपाल से दीवार फांद कर फरार हो गया था. वह हत्या बलात्कार के जुर्म में बंद था. कैदी भागने की दूसरी घटना बहेडी थाना क्षेत्र के नगला गांव के रहने वालेअशोक कुमार उर्फ बिल्लू की है. जिसे 4 दिन पहले इज्जत नगर पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. बिल्लू पर वीर सावरकर नगर में चोरी करने का आरोप था. पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी बिल्लू का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया था. इस दौरान उसमें कोरोना का संक्रमण मिला था. जिसके बाद आरोपी बिल्लू को 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह शनिवार की रात फरार हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस फरार बंदी की तलाश में दबिश दे रही है.
1 महीने के अंदर कैदी के फरार होने की ये दूसरी घटना है. बंदी के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बंदी की जगह जगह ढूंढने की कोशिश की जा रही है. अभी तक पुलिस बंदी की तलाश नही कर सकी है.