बरेलीः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के साथ जमीन खरीद को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बरेली कैंट थाने में प्रवक्ता की ओर से आरोपी नवी शेर खान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
दरअसल, बरेली के रामपुर गार्डन में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी ने बरेली के कैंट थाने में एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि फरवरी 2022 में एक जमीन खरीदने को लेकर नकटिया के रहने वाले नवी शेर खान से उन्होंने 441000 में सौदा किया था. जमीन के एडवांस के तौर पर 41000 रुपए भी दे दिए गए थे. इसके बाद 13 जुलाई 2022 को एक लिखित एग्रीमेंट हुआ था जिसमें तय हुआ कि किसी कारण से यह सौदा रद्द होता है तो जमीन बेचने वाले को एडवांस पैसे का दोगुना पैसा वापस करना पड़ेगा. जमीन का सौदा किसी और के साथ नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि जुलाई 2023 के प्रथम सप्ताह में पता चला कि जिस जमीन का उन्होंने सौदा किया था उसे जमीन को किसी और के नाम बेच दिया गया. जब उन्होंने जमीन बेचने वाले नबी शेर खान को फोन किया तो उनका फोन नहीं उठाया. आरोप लगाया कि जब दूसरे नंबर से फोन किया तो आरोपी नबी खान ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. कुलभूषण त्रिपाठी ने धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है.
कुलभूषण त्रिपाठी ने मामले की शिकायत बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कैंट थाने में बुधवार को आरोपी नबी शेर खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें जमीन खरीदने के नाम पर पैसे हड़पने और गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ