बरेलीः जिले में एक प्रेमिका ने जब प्रेमी को अपना चेहरा नहीं दिखाया तो प्रेमी ने मरने की धमकी दी. प्रेमी की धमकी से आहत होकर प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घर वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी प्रेमी के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा के शव का पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि छात्रा का प्रेम प्रसंग सचित अरोरा नाम के युवक से चल रहा था और व्हाट्सएप चैट के द्वारा एक-दूसरे से बातें हुआ करती थी. सचित अरोरा ने छात्रा से व्हाट्सएप चैट करते हुए चेहरा दिखाने की दबाव बनाया और चेहरा न दिखाने पर ट्रेन के नीचे लेट कर जान देने की धमकी दी. इसके बाद छात्रा का फोन उठाना और उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रेमी सचित अरोरा के धमकी देने के बाद छात्रा ने उसे मनाने के लिए 40 बार कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. प्रेमी सचित अरोरा के फोन और मैसेज का जवाब नहीं मिलने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
इसे भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर किशोरी से 4 साल तक दुष्कर्म, दूसरी शादी रचाने पर हुआ खुलासा
जानकारी होने पर परिजन छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने छात्रा की मौत की जानकारी लगते ही शव को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुटी है. इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि एक छात्रा ने प्रेमी से झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर उसके प्रेमी सचित अरोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी.