बरेली: जनपद के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बैरियर वन चौकी गायत्री नगर में दो मासूम बच्चे अपने मृत पिता के साथ उसी मकान में रह रहे थे, जहां उनके पिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. उन मासूमों को यह भी नहीं पता था कि उनके पिता की मौत हो चुकी है. भूखे प्यासे बच्चों ने जब घर से बाहर निकलकर पड़ोसियों से खाना मांगा तब जाकर घटना के बारे में जानकारी मिली. शव देखकर लग रहा था कि वह तीन से चार दिन पुराना है.
जानिए पूरा मामला
इज्जत नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज नोएडा में प्राइवेट जॉब करता था. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मनोज अपने घर बरेली आ गया, जहां उसकी पत्नी मोना 6 साल का बेटा विशु और 4 साल की बेटी मायरी रहते हैं. बताया जा है कि मनोज की पत्नी कुछ दिन पहले नाराज होकर मायके चली गई और बच्चों को मनोज के पास ही छोड़ गई थी.
मंगलवार को जब मनोज के दोनों मासूम बच्चे घर से निकल कर अपने पड़ोसी से कहा कि उन दोनों को भूख लगी है उन्हें खाना चाहिए. इस पर जब पड़ोसी ने बच्चों से उनके पिता के बारे में पूछते हुए घर के अंदर पहुंचे तो कमरे का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. पड़ोसियों ने देखा कि मनोज का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने तीन-चार दिन पहले ही आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि मनोज की पत्नी उससे नाराज होकर मायके चली गयी थी. इसी बात से परेशान होकर मनोज ने आत्महत्या कर ली होगी.
मृतक मनोज के एक दोस्त सोनू ने बताया कि मनोज से उसकी आखिरी बार रविवार की सुबह बात हुई थी. उसके बाद कई बार कॉल करने के बाद भी उसका फोन नहीं उठा. मनोज के दोस्त ने बताया कि उसकी पत्नी से उसका काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों में आए दिन झगड़ा हुआ करते था. पत्नी कहीं चली गयी है.
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
मनोज कुमार के पड़ोसियों ने जब उसके शव को फंदे से लटके देखा तो इज्जत नगर थाने की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलसि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से हुई मौत
मृतक मनोज दयाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार की देर शाम को आई, जिसमें मौत का कारण हैंगिंग आया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत आत्महत्या से होना प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और उसकी पत्नी का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि आत्महत्या की वजह साफ हो सके.
बताया जा रहा है कि मनोज ने 7 साल पहले दिल्ली की रहने वाली माया से प्रेम विवाह किया था. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला फिर उसके बाद पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. बताया जा रहा है कि झगड़ा होने के बाद मनोज की पत्नी माया जब उसको छोड़ कर चली गई तब उसने घर के अंदर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस वक्त युवक मनोज की लाश घर में मिली उस वक्त उसके दो मासूम बच्चे ही घर में थे, जो पिछले कई दिनों से मृत पिता के साथ रह रहे थे और उनको यह भी नहीं मालूम था कि उनके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.