बरेली : जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में खेत पर सो रहे किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या के पीछे का कारण खेतों में पानी लगाने का विवाद बताया है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अलीगंज थाना क्षेत्र निवासी अरविंद (28) सोमवार की रात गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत में बनी झोपड़ी में सोने गया था. मंगलवार की सुबह वह वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ, जब फोन नहीं उठा तो परिजन अरविंद को देखने के लिए खेत पर पहुंचे. तो अरविंद की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी. वहीं, अरविंद के भाई हरिओम का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से खेत में पानी लगाने को लेकर कुछ महीने पहले विवाद हुआ था. तभी से रंजिश चल रही थी. उन्हीं लोगों ने अरविंद की गला दबाकर हत्या की है.
अरविंद की लाश मिलने की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. अरविंद के घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. बताया जा रहा है कि 7 जून को अरविंद का रिश्ता तय हुआ था और आने वाले कुछ महीनों में उसकी शादी होनी थी. लेकिन, इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही अलीगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक युवक की लाश खेत में मिली थी. लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ईंट से कूचकर किसान की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस