बरेली: जनपद में बीते गुरुवार को 170 नये कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 41 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी कोरोना वायरस की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन अब राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में 41 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1271 है. इसमें से एक्टिव केस 674 हैं. वहीं 554 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बहुत जल्द वे स्वस्थ होकर फिर से वापस घर लौटेंगे.
अशोक कुमार का कहना है कि पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. साथ ही साथ मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अब कोरोना वायरस वाकई घातक रूप ले चुका है. अगर अब इस पर काबू पाना है तो सरकार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करना होगा.