ETV Bharat / state

बरेली: मिशन प्रेरणा के तहत संगोष्ठी का आयोजन, शिक्षा पर दिया गया जोर

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 1:36 PM IST

यूपी के बरेली में प्रेरणा मिशन को लेकर एक संगोष्ठी आयोजित की गई. इस संगोष्ठी में शिक्षकों को अपने विधार्थियों के प्रति व्यवहार और छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के तरीके पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

Etv bharat
मिशन प्रेरणा.

बरेली: पशु चिकित्सा अनुसंधान में प्रेरणा मिशन को लेकर एक संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी में बरेली और आस-पास के जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के भी आलाधिकारियों ने भी संगोष्ठी में शिरकत की. प्रेरणा मिशन की इस संगोष्ठी में शिक्षकों को अपने विधार्थी के प्रति किस तरह का व्यवहार और छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के तरीके पर भी विशेष ध्यान दिया गया. संगोष्ठी में बरेली के जिला अधिकरी नीतीश कुमार ने शिक्षा के प्रति अपने विचार रखे.

मिशन प्रेरणा.

इस संगोष्ठी का उद्देश्य था कि विद्यालयों में शिक्षा को मजबूत हो, शिक्षण गुणवत्ता और शिक्षकों का मनोबल बढ़े, छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए. मंडल स्तर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक शिक्षक मन से शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक शिक्षा का स्तर बेहतर नहीं हो सकेगा. इस कार्यक्रम के जरिए सभी अध्यापकों को प्रेरणा मिलेगी. बेहतर तरीके से शिक्षा को नया आयाम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- गिरिराज की टिप्पणी से नड्डा नाराज, पार्टी ने दी 'हिदायत'


शिक्षिका नीता जोशी ने कहा कि मंडल स्तर पर प्रेरणा मिशन की संगोष्ठी आयोजित की गई थी. संगोष्ठी में जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इसमें बहुत अच्छी तरह से शिक्षा के बिन्दुओं को समझाया गया है, जिससे शिक्षा और बेहतर हो सके. मिशन प्रेरणा में हमें ये बताया गया कि किस तरह से हमें अपनी शिक्षा बेहतर करनी है. बच्चों को पढ़ाई के प्रति किस प्रकार जागरूक करना है.

बरेली: पशु चिकित्सा अनुसंधान में प्रेरणा मिशन को लेकर एक संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी में बरेली और आस-पास के जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के भी आलाधिकारियों ने भी संगोष्ठी में शिरकत की. प्रेरणा मिशन की इस संगोष्ठी में शिक्षकों को अपने विधार्थी के प्रति किस तरह का व्यवहार और छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के तरीके पर भी विशेष ध्यान दिया गया. संगोष्ठी में बरेली के जिला अधिकरी नीतीश कुमार ने शिक्षा के प्रति अपने विचार रखे.

मिशन प्रेरणा.

इस संगोष्ठी का उद्देश्य था कि विद्यालयों में शिक्षा को मजबूत हो, शिक्षण गुणवत्ता और शिक्षकों का मनोबल बढ़े, छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए. मंडल स्तर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक शिक्षक मन से शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक शिक्षा का स्तर बेहतर नहीं हो सकेगा. इस कार्यक्रम के जरिए सभी अध्यापकों को प्रेरणा मिलेगी. बेहतर तरीके से शिक्षा को नया आयाम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- गिरिराज की टिप्पणी से नड्डा नाराज, पार्टी ने दी 'हिदायत'


शिक्षिका नीता जोशी ने कहा कि मंडल स्तर पर प्रेरणा मिशन की संगोष्ठी आयोजित की गई थी. संगोष्ठी में जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इसमें बहुत अच्छी तरह से शिक्षा के बिन्दुओं को समझाया गया है, जिससे शिक्षा और बेहतर हो सके. मिशन प्रेरणा में हमें ये बताया गया कि किस तरह से हमें अपनी शिक्षा बेहतर करनी है. बच्चों को पढ़ाई के प्रति किस प्रकार जागरूक करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.