बरेली: कोरोना संक्रमण के बाद एक और जानलेवा बीमारी ने बरेली मंडल में दस्तक दे दी है. संक्रमण से उबर चुके लोगों को ब्लैक फंगस अपना शिकार बना रही है. ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. चिकित्सकों ने रिपोर्ट को हायर सेंटर भेजा है.
बरेली में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं अब ब्लैक फंगस की खबर ने खलबली मचा दी है. कोरोना के ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस का लोगो में डर सता रहा है. बताया जा रहा है कि बरेली के एमआरआई सेंटर पर हुई जांच में ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. दोनों में ब्लैक फंगस की आशंका व्यक्त की जा रही है. इसमें एक बुजुर्ग हैं, जो कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं.
एमआरआई सेंटर के डॉ. मनीष गोयल ने बताया कि दो मरीजों में ब्लैक फंगस की आशंका थी, जिनकी रिपोर्ट जांच के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधीर गर्ग का कहना है कि अभी तक उनकी जानकारी में बरेली में कोई भी ब्लैक फंगस का मामला सामने नहीं आया है.