बरेली: जिले में रविवार को बेसिक शिक्षा समिति की महिला इकाई ने कोतवाली नगर के ठीक सामने राहगीरों को फेस मास्क वितरित किए. इसके साथ ही उन्हें कोरोना को लेकर जागरूक भी किया. मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम दिलीप सिंह और कोतवाली प्रभारी गीतेश कपिल ने किया.
एक सप्ताह तक बेसिक शिक्षा समिति चलाएगा अभियान
समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया. समिति की महिला इकाई प्रमुख रुथ पॉल ने कहा कि समिति चिह्नित स्पॉट्स पर अगले एक सप्ताह तक यह अभियान के तौर पर कार्यक्रम चलाएगी. मास्क वितरण के साथ-साथ सभी को कोविड महामारी से सुरक्षित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेगी.
समिति के जिम्मेदारों ने बताया कि समाज को सही शिक्षा देने की जिम्मेदारी जहां शिक्षकों की है, वहीं जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों का धर्म है. उनका यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें वह शहर के अलग-अलग स्थानों पर फेस मास्क वितरित करेंगे.