बरेलीः जनपद के नवनिर्मित हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन आठ मार्च से शुरू होने जा रहा है. महानगर के लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हवाई अड्डे के संचालन से अब जनपद का व्यवसाय भी उड़ान भरने लगेगा.
सरकार के फैसले का लोगों ने किया स्वागत
केंदीय मंत्री संतोष गंगवार के संसदीय क्षेत्र बरेली में करीब दो दशक से भी अधिक समय से महानगरवासी हवाई अड्डे की मांग समय-समय पर उठाते चले आ रहे थे. कई सरकारें बदलीं न जाने कितनी बार रणनीतिकारों ने इस दिशा में कार्य भी किये. अनेकों बार यहां प्रस्ताव बने और बिगड़े लेकिन लोगों की जो मांग थी वो अधूरी ही रही. हालांकि अब 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से जनपद के एयरपोर्ट को आमजन के लिए चालू कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले का लोग स्वागत कर रहे हैं.
अब दिल्ली दूर नहीं
बता दें कि बरेली में सीएम योगी स्वयं आठ मार्च को पहुंचने वाले हैं. जिले के उधमियों से लेकर हर वर्ग के लोग बरेली के हवाई मार्ग से जुड़ने के दिन के नजदीक आने से बेहद खुश हैं. व्यापरियों की मानें तो अब उनके लिए दिल्ली दूर नहीं रहेगी. युवा भी खासे उत्साहित हैं.
हवाई यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह
हवाई यात्रा के शुरू होने की खुशी और मिलने वाले रेस्पॉन्स को कुछ ऐसी समझा जा सकता है कि उदघाट्न के दिन की दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली की दोनों उड़ानें पहले ही भर चुकी हैं.
एक अरसे से उठ रही थी मांग
बरेली के युवा समाजसेवी मनशिज त्रिपाठी कहते हैं कि काफी समय से हवाई अड्डे से उड़ान को लेकर संशय बना हुआ था कि आखिर कब शुरुआत होगी. मनशिज कहते हैं कि एक समय ऐसा आ गया था कि नेताओं की बातें भी हवा हवाई लगने लगी थीं. हालांकि अब आठ मार्च को सीएम योगी स्वयं यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी बधाई के पात्र हैं.
बरेली की बनेगी विश्व स्तरीय पहचान
मनशिज त्रिपाठी ने कहा कि बरेली की अपनी अलग पहचान है. यहां काफी ऐसा उत्पादन होता है, जो कि बरेली को विश्व स्तर पर पहचान दिलाता है. उन्होंने कहा कि इससे हर किसी को लाभ होने वाला है.
स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
कई मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार पुत्तन बाबू सक्सेना का कहना है कि काफी समय से एयरपोर्ट बनने की मांग उठ रही थी लेकिन अब यहां से हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए सरकार की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. वो मानते हैं कि इससे तैयारी करने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा. वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह कहते हैं कि बरेली और दिल्ली के बीच जो भी व्यापर चलता है वो काफी सुगम हो जाएगा.
जनपदवासियों का अनुमान- घाटे में नहीं रहेगी एयरलाइंस
वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह कहते हैं कि बरेली-दिल्ली के बीच व्यापार बढे़गा. एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी इस रूट पर हवाईयात्रा शुरू करने से लाभ ही होगा. वहीं बरेली के उद्योग धंधे भी रफ्तार पकड़ेंगे.
समय की होगी बचत
युवा व्यवसाई भूपेंद्र जोशी कहते हैं कि गुरुवार को बरेली में साप्ताहिक बंदी रहती है. जिसकी वजह से व्यापारियों को करीब आठ घण्टे बस में, चार से पांच घण्टे रेलगाड़ी में या चार पहिया वाहन से भी सफर करना पड़ता है. अब हवाई यात्रा के बाद यह सफर सुगम हो जाएगा. वहीं उद्योगों को भी इससे फायदा होगा.
समय-समय पर मीडिया ने भी उठाई एयरपोर्ट की मांग
बरेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर पवन सक्सेना ने बताया कि एयरपोर्ट की मांग काफी समय से चली आ रही थी. उन्होंने कहा कि मीडिया ने भी समय-समय पर इस बारे में इस जायज मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आज एयरपोर्ट का सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरेली एयरपोर्ट से पड़ोसी राज्यों को भी लाभ मिलेगा, उनके समय की बचत हो सकेगी.