बरेली: जनपद में बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और आईएएस दिव्या मित्तल ने जल संरक्षण को लेकर अपने ऑफिस में एक नया नियम लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे ऑफिस में पानी पीने को लेकर आधा गिलास कांसेप्ट लागू किया गया है, क्योंकि जल है तो कल है. यह सिर्फ बयान नहीं, बल्कि यथार्थ है.
जल संकट एक बड़ी समस्या
दिव्या मित्तल ने जल के संकट को लेकर कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. आने वाले दिनों में इसका असर दिखाई देगा. उन्होंने जल के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि किसी एक को नहीं, बल्कि देश के हर एक नागरिक को इसके बारे में सोचना चाहिए.
ऑफिस में लागू किया नया नियम
जल संरक्षण पर जोर देते हुए आईएएस दिव्या मित्तल ने कहा कि हमने अपने ऑफिस में एक नया नियम लागू कर दिया है. हमारे ऑफिस में आधा गिलास पानी देने का कांसेप्ट लागू किया गया है.
जल बचाव के लिए उठाया गया कदम
बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने कहा कि जल की बर्बादी न हो इसलिए हम लोगों ने यह कदम उठाया है. पूरे ऑफिस के लोग यहां तक कि आने-वाले लोगों को भी आधा गिलास पानी दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमने प्लास्टिक की बोतलों को भी बैन कर दिया है.
लोगों से की अपील
आईएएस दिव्या मित्तल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को जल संरक्षण के बारे में सोचना और प्रयास करना चाहिए. इससे सभी को लाभ होगा.