बरेली: जिले में बने एलन यूनियन क्लब को कमिश्नर रणवीर प्रसाद के दिशा-निर्देश पर सील कर दिया गया है. अंग्रेजी सरकार में एलन यूनियन क्लब बनाया गया था. क्लब के सदस्य शहर के बड़े नामचीन व्यापारी हैं.
एलन यूनियन क्लब को किया गया सील
- पटेल चौक पर नगर निगम के पास स्थित एलन क्लब तीन एकड़ जमीन पर बना हुआ है.
- इसमें स्विमिंग पुल, ओपन स्पेस, क्लब और बैडमिंटन कोर्ट हैं.
- शहर के बीचों-बीच स्थित अरबों रुपये की इस संपत्ति को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पहले ही शामिल किया जा चुका है.
- 1908 में अंग्रेजी सरकार में इसका निर्माण करवाया गया था.
उस वक्त इसे 30 साल की लीज पर दिया गया था. लीज खत्म होने पर क्लब की लीज फिर से 1931 में 30 साल के लिए बढ़ा दी गई. इसके बाद फिर क्लब की लीज नहीं बढ़ाई गई. अब जाकर प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कमिश्नर रणवीर प्रसाद के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया. एलन क्लब पर नगर निगम ने ताला जड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें:- INX मीडिया केस: जमानत मिलने के बाद भी जेल में रहेंगे चिदंबरम
वहीं क्लब के पदाधिकारियों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के क्लब को सील करना गलत है. उनका कहना है कि कल कमिश्नर ने क्लब के सदस्यों की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन मीटिंग में कोई नहीं गया. इस वजह से कमिश्नर ने इसे सील करा दिया है.