ETV Bharat / state

कुष्ठ आश्रम की जमीन के अवैध कब्जा पर नगर निगम का एक्शन, महिलाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर किया हंगामा - After instructions of cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister Yogi Adiyanath) के निर्देश के बाद बरेली नगर निगम (Bareilly Municipal Corporation) ने भी सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह (Additional Municipal Commissioner Ajit Kumar Singh) के नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलाया गया. जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा तो कुष्ठ आश्रम में मौजूद महिलाएं और पुरुष डंडा लेकर पहुंच गए और बुलडोजर पर चढ़ गए.

etv bharat
हिलाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर किया हंगामा
author img

By

Published : May 22, 2022, 5:50 PM IST

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister Yogi Adiyanath) के निर्देश के बाद बरेली नगर निगम (Bareilly Municipal Corporation) ने भी सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम में स्थित करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया. इस दौरान वहां पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. वहीं, कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ महिलाएं बुलडोजर के ऊपर चढ़ गई.


बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित डीडी पुरम इलाके में कुष्ठ आश्रम की 9740 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्ट्रीट वेंडर्स को जगह दी जाए और पार्किंग बनाई जाए तो उसी के लिए नगर निगम ने अब इस जमीन से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.

हिलाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर किया हंगामा

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलाया गया. जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा तो कुष्ठ आश्रम में मौजूद महिलाएं और पुरुष डंडा लेकर पहुंच गए और बुलडोजर पर चढ़ गए. इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, एक युवक को पुलिस उठा कर थाने ले आई. कुष्ठ आश्रम की महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में डंडा और पत्थर लेकर पुलिस और नगर निगम की टीम को दौड़ा दिया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

etv bharat
नगर निगम का एक्शन

इसे भी पढ़ेंः औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि रोड सेफ्टी के तहत जितने भी अवैध पार्किंग है और जो सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर्स है, उनको हटाया जाए. उनको सही स्थान उपलब्ध कराया जाए. इसी के तहत डीडीपुरम की इस बेशकीमती जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी और स्ट्रीट वेंडर्स को भी जगह दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कुष्ठ आश्रम के लोगों को भड़काकर उन्हें सामने रखा और उन्होंने हंगामा करवाया. समझाने के बाद कुष्ठ आश्रम के लोग यहां से चले गए. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि, यहीं पर एक कुष्ठ आश्रम भी है जो नगर निगम की जमीन पर बना हुआ है. यह जमीन कुष्ठ आश्रम के बराबर में खाली पड़ी हुई है. जिस जमीन को कुष्ठ आश्रम के लोग इस्तेमाल करते हैं. इस जमीन पर वो खेती करके सब्जियां और अन्य इस्तेमाल की चीजों की खेती करते हैं. इसके अलावा भू माफियाओं की नजर भी इस जमीन पर पड़ी हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister Yogi Adiyanath) के निर्देश के बाद बरेली नगर निगम (Bareilly Municipal Corporation) ने भी सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम में स्थित करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया. इस दौरान वहां पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. वहीं, कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ महिलाएं बुलडोजर के ऊपर चढ़ गई.


बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित डीडी पुरम इलाके में कुष्ठ आश्रम की 9740 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्ट्रीट वेंडर्स को जगह दी जाए और पार्किंग बनाई जाए तो उसी के लिए नगर निगम ने अब इस जमीन से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.

हिलाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर किया हंगामा

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलाया गया. जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा तो कुष्ठ आश्रम में मौजूद महिलाएं और पुरुष डंडा लेकर पहुंच गए और बुलडोजर पर चढ़ गए. इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, एक युवक को पुलिस उठा कर थाने ले आई. कुष्ठ आश्रम की महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में डंडा और पत्थर लेकर पुलिस और नगर निगम की टीम को दौड़ा दिया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

etv bharat
नगर निगम का एक्शन

इसे भी पढ़ेंः औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि रोड सेफ्टी के तहत जितने भी अवैध पार्किंग है और जो सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर्स है, उनको हटाया जाए. उनको सही स्थान उपलब्ध कराया जाए. इसी के तहत डीडीपुरम की इस बेशकीमती जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी और स्ट्रीट वेंडर्स को भी जगह दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कुष्ठ आश्रम के लोगों को भड़काकर उन्हें सामने रखा और उन्होंने हंगामा करवाया. समझाने के बाद कुष्ठ आश्रम के लोग यहां से चले गए. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि, यहीं पर एक कुष्ठ आश्रम भी है जो नगर निगम की जमीन पर बना हुआ है. यह जमीन कुष्ठ आश्रम के बराबर में खाली पड़ी हुई है. जिस जमीन को कुष्ठ आश्रम के लोग इस्तेमाल करते हैं. इस जमीन पर वो खेती करके सब्जियां और अन्य इस्तेमाल की चीजों की खेती करते हैं. इसके अलावा भू माफियाओं की नजर भी इस जमीन पर पड़ी हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.