बाराबंकी : बाढ़ से कटान में गिरे घरों के 85 परिवारों को पांचवीं बार बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया है. टेपरा गांव के 85 परिवारों को राहत सामग्री कोटवा धाम बाढ़ राहत केंद्र पर वितरित की गई. वहीं पास के बाढ़ प्रभावित परसा, सरदाहा गांव को एक बार भी राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया.
इससे नाराज गांववासियों ने प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये. नायब कानूनगो लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी के समझाने पर गांववासी शांत हुए और बताया कि उनको भी बाढ़ राहत सामग्री का वितरण कराया जाएगा. राहत सामग्री आ गई है.
जिन 85 परिवारों का घर घाघरा नदी में कट गया था उनको बाढ़ राहत सामग्री पांचवीं बार वितरित कराई जा रही है. जो लोग छूट गए हैं उनको भी वितरण कराया जाएगा.
-लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी, नायब कानूनगो