बाराबंकीः जिले में देवां की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की दुकानों में घुस गया. इस दौरान ट्रक ने एक बाइक सवार को भी रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंचे एएसपी ने मौके का मुआयना कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
बाइक सवार की मौत
- देवां रोड पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा.
- इस हादसे में ट्रक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को भी रौंद डाला.
- अचानक हुई इस घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- महोबाः तेज रफ्तार बाइक रेलवे फाटक से टकराई, युवक की मौत
स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन लोगों ने कई बार स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. साथ ही उनका कहना था कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके से वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं, जिसके चलते यहां अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं.