बाराबंकी: सपा से गठबंधन या फिर विलय की आस लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अब इस मसले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं. वह फिलहाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव के रुख का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि दस दिन और इंतजार कर लीजिए, फिर सब स्पष्ट हो जाएगा.
जिले के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शिवपाल यादव सपा से गठबंधन के सवाल को टालते नजर आए. उन्होंने इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर दिया. यह जरूर कहा कि बस दस दिन इंतजार करिए सब कुछ साफ हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो कुछ कहना था वह कह चुके हैं. अब वह इंतजार कर रहे हैं. संविधान दिवस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान इसीलिए बना है कि इस पर चलकर सभी वर्गों के लोगो को न्याय मिले. सभी वर्गों के लोगों की उन्नति हो.
शिवपाल यादव ने कहा कि देश अभी तक संविधान के अनुसार नही चला है. यही वजह है कि हमारा देश पिछड़ता चला जा रहा है. लोग कहते तो हैं लेकिन अभी तक न तो गरीबी हटी और न ही बेरोजगारी. भ्रष्टाचार भी बढ़ता जा रहा है.
इसका अर्थ है कि कहीं न कहीं संविधान की अवहेलना हुई है. उन्होंने कहा कि सभी दल संविधान की कसमें तो खाते हैं लेकिन उसकी अवहेलना करते हैं. कहा कि भाजपा ने तो ईश्वर की भी कसम खाई, गंगा की भी कसम खाई लेकिन संविधान की अवहेलना की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप