ETV Bharat / state

कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर बुआ और भतीजे की मौत - हादसे के बाद इलाके में हड़कंप

यूपी के बाराबंकी में एक कच्ची दीवार गिरने (wall collapse) से मलबे में दबकर एक मासूम समेत दो की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने मामले की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी है.

बुआ और भतीजे की मौत
बुआ और भतीजे की मौत
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 6:56 PM IST

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में एक कच्ची दीवार गिरने (wall collapse) से मलबे में दबकर एक मासूम समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने मामले की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी है. बताते चलें कि घुघटेर थाना क्षेत्र के पिपरिहा गांव में सोमवार सुबह अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के रामप्रवेश के घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मिट्टी की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे खगेश्वर की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी और उसका चार साल का भतीजा विशाल पुत्र रामप्रवेश सो रहे थे. कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दोनों लोग दब गए. आनन फानन में आस पास के लोगों ने दौड़कर जब तक इन दोनों को बाहर निकाला तब तक मासूम विशाल की मौत हो चुकी थी. बेसुध चांदनी को लोगों ने सीएचसी घुघटेर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी पाकर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने पूरी रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी गई है. दरअसल, दो दिन पहले जिले में जबरदस्त बारिश हुई थी, जिसके चलते घरों की दीवारों में सीलन आ गई. इसी सीलन के चलते सोमवार को भोर में रामप्रवेश की कच्ची दीवार ढह गई.

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में एक कच्ची दीवार गिरने (wall collapse) से मलबे में दबकर एक मासूम समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने मामले की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी है. बताते चलें कि घुघटेर थाना क्षेत्र के पिपरिहा गांव में सोमवार सुबह अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के रामप्रवेश के घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मिट्टी की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे खगेश्वर की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी और उसका चार साल का भतीजा विशाल पुत्र रामप्रवेश सो रहे थे. कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दोनों लोग दब गए. आनन फानन में आस पास के लोगों ने दौड़कर जब तक इन दोनों को बाहर निकाला तब तक मासूम विशाल की मौत हो चुकी थी. बेसुध चांदनी को लोगों ने सीएचसी घुघटेर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी पाकर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने पूरी रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी गई है. दरअसल, दो दिन पहले जिले में जबरदस्त बारिश हुई थी, जिसके चलते घरों की दीवारों में सीलन आ गई. इसी सीलन के चलते सोमवार को भोर में रामप्रवेश की कच्ची दीवार ढह गई.

यह भी पढ़ें : विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही जारी, सपा योगी सरकार को घेरेगी

Last Updated : Sep 19, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.