ETV Bharat / state

एसटीएफ ने किया नकली खाद्य बनाने और बेचने का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार - रामसनेही घाट पुलिस

बाराबंकी में नकली खाद्य बनाने और उसे सप्लाई करने का भंडाफोड़ हुआ है. एसटीएफ (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये गोरखधंधा उजागर हुआ.

एसटीएफ ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार
एसटीएफ ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 10:03 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में नकली खाद्य बनाने और उसे सप्लाई करने का भंडाफोड़ किया गया है. एसटीएफ (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये गोरखधंधा उजागर हुआ है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से नकली खाद बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री, प्रयोग में लाए जा रहे उपकरण और भारी संख्या में कूट रचित बोरियां बरामद की गई हैं.

रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में पिछले काफी अरसे से नकली खाद्य बनाने और उसकी सप्लाई की सूचना पर एसटीएफ पड़ताल कर रही थी. शनिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ और थाना रामसनेही घाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम विमल कुमार, विकास कुमार और दिव्यांशु गुप्ता हैं.

इसे भी पढ़ेः नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, कंपनी मालिक समेत तीन गिरफ्तार

अभियुक्तगण अवैध रूप से एक गोदाम में नकली खाद्य बनाने और उसे सप्लाई करने का काम कर रहे थे. पकड़े गए अभियुक्त अपने परिवार के खेत की जमीन पर गोदाम बना रखे थे. इसमें ये लोग नकली बायोफर्टिलाइजर और बायो डीएपी बनाते थे. फिर कूटरचित तरीके से मोहर लगी हुई बोरियों में ये नकली खाद्य भरकर उनकी पैकिंग कर देते थे.

इस नकली खाद्य को वे दुकानों पर सप्लाई कर देते थे. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर बने गोदाम से नकली खाद्य बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, नकली खाद्य बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और भारी संख्या में कूटरचित ढंग से तैयार की गई.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 419,420,467,471,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में नकली खाद्य बनाने और उसे सप्लाई करने का भंडाफोड़ किया गया है. एसटीएफ (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये गोरखधंधा उजागर हुआ है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से नकली खाद बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री, प्रयोग में लाए जा रहे उपकरण और भारी संख्या में कूट रचित बोरियां बरामद की गई हैं.

रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में पिछले काफी अरसे से नकली खाद्य बनाने और उसकी सप्लाई की सूचना पर एसटीएफ पड़ताल कर रही थी. शनिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ और थाना रामसनेही घाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम विमल कुमार, विकास कुमार और दिव्यांशु गुप्ता हैं.

इसे भी पढ़ेः नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, कंपनी मालिक समेत तीन गिरफ्तार

अभियुक्तगण अवैध रूप से एक गोदाम में नकली खाद्य बनाने और उसे सप्लाई करने का काम कर रहे थे. पकड़े गए अभियुक्त अपने परिवार के खेत की जमीन पर गोदाम बना रखे थे. इसमें ये लोग नकली बायोफर्टिलाइजर और बायो डीएपी बनाते थे. फिर कूटरचित तरीके से मोहर लगी हुई बोरियों में ये नकली खाद्य भरकर उनकी पैकिंग कर देते थे.

इस नकली खाद्य को वे दुकानों पर सप्लाई कर देते थे. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर बने गोदाम से नकली खाद्य बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, नकली खाद्य बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और भारी संख्या में कूटरचित ढंग से तैयार की गई.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 419,420,467,471,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.