ETV Bharat / state

पिछली सरकारों में "लोक कलाओं" का हुआ नुकसान: सीताराम कश्यप - बाराबंकी लोक कलाकार

बाराबंकी में कश्यप समाज ने वृद्धा आश्रम में एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सीताराम कश्यप ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लोक कलाएं खत्म होने के कगार पर पहुंच गई हैं. सरकारों की अनदेखी से तमाम लोक कलाएं विलुप्त होने के कगार पर हैं और कलाकार उपेक्षित हैं.

लोक कलाओं को मिलेगा पुनर्जीविन
लोक कलाओं को मिलेगा पुनर्जीविन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:56 PM IST

बाराबंकी: ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सीताराम कश्यप ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लोक कलाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पिछली सरकारों की अनदेखी से तमाम लोक कलाएं विलुप्त होने के कगार पर हैं और कलाकार उपेक्षित हैं. योगी सरकार इन लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही है. सीताराम कश्यप शुक्रवार को बाराबंकी में कश्यप समाज के वृद्धा आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

लोक कलाकारों का हो सम्मान

आधुनिकता ने लोक कलाओं को पहुंचाया नुकसान

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ और पिछली सरकारों की उपेक्षा से लोक कलाओं को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण अंचलों की नौटंकी, बिरहा और स्थानीय गायन लुप्तप्राय हो गए हैं. संगीत और नृत्य से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों को भी संरक्षण नहीं मिला. अब योगी सरकार ऐसे सभी कलाकारों के लिए अटल श्री योजना लेकर आई है.

उम्रदराज कलाकारों को सरकार देगी मदद

अध्यक्ष ने कहा कि तमाम वरिष्ठ कलाकार आज कमजोर हो गए हैं. आयु बढ़ने के कारण ये निष्क्रिय हो गए हैं. ऐसे में इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे कलाकारों की सरकार मदद करेगी.

लोक कलाओं को दिया जाएगा बढ़ावा

सीताराम कश्यप ने कहा कि आधुनिकता के दौर में क्राफ्ट, मिट्टी के कार्य, टेराकोटा जैसी कलाएं कम होती जा रही हैं. इनको बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्न कर रही है. इसके लिए प्रशिक्षण और वर्कशॉप आयोजित कर विलुप्त हो रही लोक कलाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा.

बाराबंकी: ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सीताराम कश्यप ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लोक कलाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पिछली सरकारों की अनदेखी से तमाम लोक कलाएं विलुप्त होने के कगार पर हैं और कलाकार उपेक्षित हैं. योगी सरकार इन लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही है. सीताराम कश्यप शुक्रवार को बाराबंकी में कश्यप समाज के वृद्धा आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

लोक कलाकारों का हो सम्मान

आधुनिकता ने लोक कलाओं को पहुंचाया नुकसान

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ और पिछली सरकारों की उपेक्षा से लोक कलाओं को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण अंचलों की नौटंकी, बिरहा और स्थानीय गायन लुप्तप्राय हो गए हैं. संगीत और नृत्य से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों को भी संरक्षण नहीं मिला. अब योगी सरकार ऐसे सभी कलाकारों के लिए अटल श्री योजना लेकर आई है.

उम्रदराज कलाकारों को सरकार देगी मदद

अध्यक्ष ने कहा कि तमाम वरिष्ठ कलाकार आज कमजोर हो गए हैं. आयु बढ़ने के कारण ये निष्क्रिय हो गए हैं. ऐसे में इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे कलाकारों की सरकार मदद करेगी.

लोक कलाओं को दिया जाएगा बढ़ावा

सीताराम कश्यप ने कहा कि आधुनिकता के दौर में क्राफ्ट, मिट्टी के कार्य, टेराकोटा जैसी कलाएं कम होती जा रही हैं. इनको बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्न कर रही है. इसके लिए प्रशिक्षण और वर्कशॉप आयोजित कर विलुप्त हो रही लोक कलाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.