बाराबंकी: जिले के सतरिख कस्बे के कुलदीप श्रीवास्तव ने एक लघु फिल्म बनाई है. इस फिल्म में 1975 से 2019 तक की राजनीति का ताना-बाना देखने को मिलेगा. इसमें लखनऊ निवासी बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर नवीन शर्मा राजनेता का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. स्थानीय कलाकारों को इस फिल्म से प्रमोट करने का काम किया जाएगा.
जानें क्या है फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में-
- बाराबंकी में नवोदित कलाकार कुलदीप श्रीवास्तव ने डर्टी पॉलिटिक्स नाम से 45 मिनट की यूट्यूब फिल्म बनाई है.
- इसका ट्रेलर 8 दिसंबर को दिखाया जाएगा, जबकि फिल्म 20 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी.
- इस फिल्म में 1975 से 2019 तक की पूरी राजनीति के बारे में देखने को मिलेगा.
- नए एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
- इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के उत्साह से प्रभावित होकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया गया है.
राजनीतिक व्यवस्था पर बनाई गई इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे राजनीति में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के लोग होते हैं. एक जो गरीबों को प्रताड़ित करते हैं और उन्हें बढ़ने नहीं देते हैं. साथ ही राजनीति में नए लोगों को भी नहीं आने देते हैं. वहीं दूसरी तरफ दिखाया गया है कि राजनीति में समाज सेवा के साथ नए और ईमानदार राजनेताओं को उभरने का मौका भी कुछ राजनेता देते हैं.