बाराबंकी: सीएए, एनआरसी और एनआरपी के मामलों पर मचे बवाल को लेकर भाजपा अपना पक्ष रख रही है. जिले में सोमवार को भाजपा प्रवक्ता डॉ. समीर कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से एनआरसी और एनपीआर मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की. उन्होंने विपक्ष पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएए मामले में उपद्रव कराने का हाथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पार्टी के नेताओं और कांग्रेस पार्टी का है. उन्होंने कहा कि एक धर्म विशेष को बदनाम करने की योजना के तहत सपा और कांग्रेस के लोगों ने नौजवानों को बहला-फुसलाकर उपद्रव कराया है.
'सपा और कांग्रेस ने नौजवानों को बहका कर करवाई हिंसा'
पहले कांग्रेस सीएए को लेकर आई थी. वही अब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हिंसा भड़काने में लगी हुई है. इसमें पुराने सहयोगियों को भी साथ ले लिया है. प्रदेश प्रवक्ता ने बीते दिनों लखनऊ में हुए उपद्रवों के लिए सपा के अखिलेश यादव को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने एक धर्म विशेष को बदनाम करने की नियत से नौजवानों को बहकाकर हिंसा करवाई है. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता ने गांधी परिवार को भी अपने निशाने पर लिया. कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा महज गांधी के नाम को इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके विचारों को स्वीकार नहीं करते.
इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर प्रदेश में हिंसा फैलाने का काम कर रही सपा-कांग्रेसः डॉ. समीर कुमार सिंह